NDA से अलग होकर जेडीयू (JDU) के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने के ऐलान ने लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवास (Chirag Paswan) के इरादों को साफ ज़ाहिर कर दिया है...चिराग का इरादा बिहार का किंग मेकर बनने का है...मगर ये सपना उन्होंने आज नहीं बल्कि 2011 में ही देखा था और 2014 लोकसभा चुनावों के पहले कुछ ऐसा किया था, जिसने चिराग पासवास के इरादों को और ज्यादा पुख्ता कर दिया था...जनसत्ता पर हम आपको बताने जा रहे हैं चिराग की ज़िंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य....
#BiharElection2020 #BiharChunav #ChiragPaswan